Coronavirus: CM भूपेश की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएम हाउस में होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद (Chhattisgarh Cabinet) की अहम बैठक रद्द होगी। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएम हाउस में होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद (Chhattisgarh Cabinet) की अहम बैठक रद्द होगी। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस (COVI-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के सभी मंत्रियों ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बतादें कि आज शाम होने वाली बैठक में कोराना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा होने वाली थी।
बतादें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला (Coronavirus) मरीज पाया गया है। ब्रिटेन की यात्रा कर हाल ही में स्वदेश लौटीं रायपुर की 23 साल की युवती के बुधवार रात कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। शहर में कोरोनावायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है।
युवती ब्रिटेन से लौटी थी। बुखार और सर्दी के लक्षण सामने आने के बाद उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया। पुणे स्थित लैब में युवती के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज