scriptछत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदकुशी की | Chhattisgarh CAF jawan shot dead after he kills company commander | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदकुशी की

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (Chhattisgarh Armed Force) के एक जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना में दो जवान भी घायल हुए हैं।

रायपुरDec 09, 2019 / 01:19 pm

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदकुशी की

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदकुशी की

रायपुर. छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (Chhattisgarh Armed Force) के एक जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना में दो जवान भी घायल हुए हैं। दरअसल, यह घटना झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्टेडियम की है।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों की ड्यूटी झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls) में लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 4 बटालियन बी कंपनी का जवान विक्रम राजवाड़े ने सोमवार को कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदकुशी की
बताया जा रहा है कि कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे ने कमांडेंट से जवान विक्रम राजवाड़े की अनुशासनहीनता और अत्यधिक शराब पीने को लेकर शिकायत की थी। जिसकी वजह से जवान विक्रम राजवाड़े अपने कंपनी कमांडर से काफी नाराज चल रहा था। शनिवार को फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज जवान ने कंपनी कमांडर की गोली मार कर हत्या कर दी। और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इस गोलीबारी में दो अन्य जवान बेनूधार धूप और नंद किशोर कुशवाहा घायल हो गए। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है। बतादें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के आईटीबीपी कैंप में भी ऐसी घटना घटी, जहां आइटीबीपी के एक जवान ने अपने पांच साथी जवानों की गोली मार कर हत्‍या कर दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो