रायपुर

Chhattisgarh Civic body Poll Result: जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस ने बनाई बढ़त

जगदलपुर नगर निगम में 26 वार्ड में कांग्रेस 21 वार्ड में भाजपा और 01 वार्ड में निर्दलीय ने जीत हासिल की है।

रायपुरDec 24, 2019 / 03:56 pm

CG Desk

Chhattisgarh Civic poll

रायपुर । मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों में हो रहे मतगणना में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आ रहे है। तीसरे चरण की गिनती के बाद नक्सल प्रभावित जगदलपुर में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए अपना परचम लहराने के नजदीक है। वही जगदलपुर नगर निगम में 26 वार्ड में कांग्रेस 21 वार्ड में भाजपाऔर 01 वार्ड में निर्दलीय ने जीत हासिल की है।
ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में कांग्रेस 723 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा 534 वार्डों में आगे चल रही है।
प्रदेश के 10 नगर निगमों के 542 वार्डों में से कांग्रेस 142 में आगे चल रही है, जबकि 137 वार्डों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी 16 वार्ड और निर्दलीय 66 वार्ड में आगे है।
प्रदेश के कुल 38 नगर परिषद के 753 वार्डों के शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस 165 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा 288 वार्डों में आगे चल रही है। वहीं जोगी कांग्रेस 7 और निर्दलीय 39 वार्डों में आगे है।
103 नगर पंचायतों के 1545 वार्डों में कांग्रेस 453, भाजपा 306 , जोगी कांग्रेस 11 और निर्दलीय 76 वार्डों में आगे चल रहे हैं। बतादें कि प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में 21 दिसंबर को चुनाव हुए थे।

Click & Read More Chhattisgarh News .

जशपुर नगर पालिका में खिला कमल, कुनकुरी और कोतबा नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्ज़ा

नक्सली संगठन का लीडर हुआ गिरफ्तार, जेल से रिहाई के बाद बना था नक्सली कमांडर
भाजपा – कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के बीच संपन्न हुआ पुनर्मतदान, मतपेटियों में कैद हुई जिला अध्यक्ष की किस्मत

NEET 2020 Exam: नीट एंट्रेंस आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर, SC,ST,OBC के परीक्षार्थी को मिलेगी ये विशेष छूट
chhattisgarh civic body poll Update: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 66.42 प्रतिशत मतदान

ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए 1326 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन, मिलेगी 2 लाख तक सैलरी
बिजनेसमैन पर लगा नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, युवती ने कहा – होटल में दो दिन तक किया रेप

Home / Raipur / Chhattisgarh Civic body Poll Result: जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस ने बनाई बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.