scriptवरिष्ठ नेताओं को अनसुना कर भाजपा से 25 और कांग्रेस से 28 बागी निर्दलीय मैदान में उतरे | Chhattisgarh Civic body poll: Urban body election candidate BJP, INC | Patrika News

वरिष्ठ नेताओं को अनसुना कर भाजपा से 25 और कांग्रेस से 28 बागी निर्दलीय मैदान में उतरे

locationरायपुरPublished: Dec 10, 2019 10:36:17 pm

Submitted by:

CG Desk

– दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ दूसरे दिन भी मनाते रहे ।
– बागियों से पार्टी ने किया किनारा, कह रहे से कोई लेना देना नहीं।

वरिष्ठ नेताओं को अनसुना कर भाजपा से 25 और कांग्रेस से 28 बागी निर्दलीय मैदान में उतरे

वरिष्ठ नेताओं को अनसुना कर भाजपा से 25 और कांग्रेस से 28 बागी निर्दलीय मैदान में उतरे

रायपुर. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में पार्षद चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद अब जो लोग पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में है, उनसे पार्टी के नेताओं से किनारा कर लिया है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे वालों में 10 से 12 लोग ही हैं। इन लोगों को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
वहीं, कांग्रेस से बगवात कर निर्दलीय चुनाव लडऩे वालों की संख्या 28 के करीब है। इसी तरह भाजपा से भी बगावत कर निर्दलीय लडऩे वालों की संख्या 25 के करीब हैं। भाजपा के भी नेता कह रहे हैं कि निर्दलीयों की संख्या 10 के आसपास है।
चार जोनों से भाजपा के 13 और कांग्रेस 11 बागी मैदान में
नगर निगम के जोन क्रमांक 3, 4, 5 और 6 के वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के 24 बागी चुनाव मैदान में हैं। वार्ड-11 कालीमाता वार्ड में कांग्रेस से बागी राशिद अली, जबकि भाजपा पार्षद प्रमोद साहू का भतीजा अनुराग साहू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 30 शंकर नगर वार्ड से भाजपा से बागी रितु सिंह निर्दलीय, वार्ड-35 पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में कांग्रेस से बागी आफताब फरिश्ता निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड में कांग्रेस से बागी मोहम्मद अनीस निजामी निर्दलीय, भाजपा से बागी हासीब कुरैशी, विमला साहू ऊर्फ रोशनी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
वार्ड-38 शहीद चूड़ामणि वार्ड में कांग्रेस से बागी दाउलाल साहू, वार्ड क्रमांाक पंडित दीनदायल उपाध्याय वार्ड में कांग्रेस से बागी अलका राकेश सिंह बैस निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। वार्ड क्रमांक 52 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड में भाजपा से बागी कामिनी वर्मा निर्दलीय, कांग्रेस से बागी संध्या ठाकुर चुनाव चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा इस वार्ड से पार्षद श्रद्धा गोविंद मिश्रा भी निर्दलीय चुनाव मैदान में है, जो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थी। वार्ड क्रमांक 48 मदर टेरेसा वार्ड में भाजपा से बागी जय गोफने निर्दलीय लड़ रहे है।
वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती में कांग्रेस से बागी मुखी शंकर लाल वरंदानी, वार्ड क्रमांक 43 महंत लक्ष्मी नारायण दास में भाजपा से बागी जितेंद्र अग्रवाल और रमेश यदु निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड में भाजपा से बागी उमा चंद्रहास निर्ददलीय, वार्ड क्रमांक 58 शहीद पंकज विक्रम वार्ड में भाजपा से बागी नीतू राजेश सोनी और स्वप्निल मिश्रा निर्दलीय लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 63 शहीद बिग्रेडियर में कांग्रेस से बागी महेश सोनी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 68 में कांग्रेस से बागी जीवन लाल देवांगन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड में कांग्रेस से बागी सोनिया यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रही है।
इन वार्डों में पार्षद और वार्ड अध्यक्ष कांग्रेस से बागी
जोन दो के राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बागी होकर चुनाव लड़ रहे है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 8 मोतीलाल नेहरू वार्ड से कांग्रेस के तीन बार के पार्षद अनवर हुसैन और भाजपा से बागी गोपेश साहू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। पार्षद रामदास कुर्रे वार्ड क्रमांक 26 दानवीर भामाशाह वार्ड से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में है।
इसके अलावा रमन वार्ड मंदिर वार्ड क्रमांक 14 में कांग्रेस से बागी आसिफ मेमन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गांधी वार्ड में भाजपा से बागी बंदू जंघेल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 23 शहीद मनमोहन सिंह बख्शी में कांग्रेस से बागी अभिषेक बंसोड़, राज सारथी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष क्षत्री जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। जोन एक के वार्ड क्रमांक 6 वीरांगना अवंति बाई वार्ड में भाजपा से बागी ललिता बाई निर्दलीय चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 16 वीर शिवाजी वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता रवि तिवारी ने अपनी पत्नी माधुरी तिवारी को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकांनद सदर बाजार वार्ड में कांग्रेस से बागी स्नेह लता बरोड़े और भाजपा से बागी पूर्व पार्षद गिरधर राव की लक्ष्मी पत्नी चुनाव मैदान मैदान में है।
वार्ड क्रमांक 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड से कांग्रेस से बागी इंद्रमन सिन्हा ने अपनी पत्नी हेमीन बाई को जोगी कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड क्रमांक 20 रामकृष्ण परमहंस वार्ड से भाजपा से बागी विक्रम सिंह ठाकुर और लक्ष्मण विश्वकर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 24 सरदार वल्लभ भाई पटेल में भाजपा से बागी खेमललाल साहू निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। वार्ड क्रमांक 25 संत राम दास वार्ड में भाजपा से बागी हरपाल भामरा निर्दलीय लड़ रहे है।
क्या कहते हैं पार्टी के नेता
कांग्रेस बगावत कर निर्दलीय लडऩे वालों की संख्या 10 से 12 हैं। बाकी जो लोग अपने-आपको कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर निर्दलीय लड़ रहे हैं, उनसे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। जो कांगे्रस के जो बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहें, उसे शांत बैठने के लिए समझाया जा रहा है।
गिरीश दुबे, अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस रायपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो