script

भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस ये दो दिग्गज नेता भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

locationरायपुरPublished: Dec 17, 2018 05:06:58 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

ऐतिहासिक जीत के बाद नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस थोड़ी देर में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें शपथ दिलाएंगी।

Rahul Gandhi

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर कर फिर बढ़ा दी सस्पेंस

रायपुर. ऐतिहासिक जीत के बाद नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस थोड़ी देर में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें शपथ दिलाएंगी। खबरों के अनुसार भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शेष मंत्रियों की नियुक्ति एक-दो दिन में कर ली जाएगी।
उधर, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल से रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके स्वागत के लिए भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। समारोह में कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह साइंस कॉलेज के मैदान में होना था, लेकिन रायपुर समेत पूरे प्रदेश में सुबह से हो रही बारिश के कारण शपथ ग्रहण समारोह स्थल को बदल दिया गया।
समारोह के लिए एक दूसरे से लगे तीन मंच बनाए गए हैं। मध्य मंच पर भूपेश बघेल और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बैठेंगी। वहीं अगल-बगल के दोनों मंचों में से एक पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय तथा दूसरे प्रदेशों से आए पदाधिकारी शामिल होंगे। दूसरे पर कांग्रेस के विधायक और पीसीसी के पदाधिकारी बैठेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो