scriptCM ने सुकमा को दी 168 करोड़ रुपए की सौगात, ग्रामीणों ने खुमरी पहनाकर भूपेश का किया स्वागत | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Rs 168 crore plan gift to Sukma | Patrika News

CM ने सुकमा को दी 168 करोड़ रुपए की सौगात, ग्रामीणों ने खुमरी पहनाकर भूपेश का किया स्वागत

locationरायपुरPublished: Nov 07, 2019 04:49:50 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को एकदिवसीय प्रवास के तहत सुकमा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सुकमा को लगभग 168 करोड़ की सौगात दी।

cm.jpeg
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को एकदिवसीय प्रवास के तहत सुकमा पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) यहां मिनी स्टेडियम में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुकमा को लगभग 168 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इससे पहले उन्होंने सुकमा के रामपुरम के पास गीदम में गौठान का अवलोकन किया। वहां ग्रामीणों ने तुमा और तरोई जैसी जैविक सब्जियां भेंट कर और खुमरी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 85 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
cg_cm.jpeg
बघेल ने कोकराल से पुसपाल मार्ग पर बारुनदी में 5 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल, 8 करोड़ रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर, 11 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भवन, 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से छिन्दगढ़, कोडरीपाल, पुसपाल, तोंगपाल, लेदा, गादीरास, केरलापाल, कोर्रा, चिन्तागुफा, मुण्डपल्ली, कुकानार और कोण्टा में निर्मित सहकारिता गोदाम, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन, 2 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपए की लागत से पुसपाल में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र और 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से एर्राबोर में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
bhupesh.jpg
सीएम भूपेश ने कार्यक्रम में 10 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से सुकमा में बनने वाले आदर्श महाविद्यालय भवन, सुकमा में 4 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के फूड पार्क, मारोकी, मानकापाल, पोंगाभेज्जी, बड़े गुरवे, बाडऩपाल, कांकेरलंका, कनकापाल, गोलापल्ली, आगरगट्टा, कांजीपानी, कोर्रा, गगनपल्ली, गंजेनार, गोरखा, हमीरगढ़ में लगभग 6 करोड़़ रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय सुकमा में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के ट्रांजिस्ट हॉस्टल, रोकेल में फूल नदी पर 2 करोड़ रुपए की लागत के डायवर्सन कार्य, छिंदगढ़ और गंजेनार में 8 करोड़ रुपए की लागत के बनने वाली समूह जल प्रदाय योजना, 49 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पोलमपल्ली के आश्रिम ग्राम इत्तागुड़ा, पातापारा, बरदेलतोंग में नलजल योजना, 2 करोड़ 47 लाख 84 हजार रुपए की लागत के गोरली नदी व्यपवर्तन योजना भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा संासद दीपक बैज और प्रदेश अध्यक्ष विधायक मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल और विक्रम मण्डावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो