रायपुर

किसानों के हित में लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित कृषि पम्पों को मिलेगा कनेक्शन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में की घोषणा
छत्तीसगढ़ में 35 हजार 161 कृषि पम्प होंगे ऊर्जीकृत

रायपुरMar 02, 2021 / 11:06 pm

Anupam Rajvaidya

किसानों के हित में लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

किसानों से खरीदे गए अतिरिक्त धान को ई-नीलामी से बेचेगी कांग्रेस सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित सभी कृषि पम्पों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थायी विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में 10 हजार 504 पम्पों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है।
ये भी पढ़ें…रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित होंगे गोठान
छत्तीसगढ़ में किसानों द्वारा दो फसल लेने की शुरुआत की गई है। इससे कृषि पम्पों के विद्युत कनेक्शन की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए भूपेश बघेल ने किसानों के हित में लंबित कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;” >रायपुर. किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है। उन्होंने स्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित 35 हजार 161 कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण करने की घोषणा मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में की।
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर सरकार को घेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.