scriptरोज 16 किमी पैदल चलकर स्कूल जाते थे CM, आज वहां बच्चों का करेंगे स्वागत | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel visit their childhood school in Durg | Patrika News

रोज 16 किमी पैदल चलकर स्कूल जाते थे CM, आज वहां बच्चों का करेंगे स्वागत

locationरायपुरPublished: Jun 26, 2019 01:15:27 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करने दुर्ग के ग्राम मर्रा स्थित स्कूल जांएंगे।

chhattisgarh cm

CM भूपेश बघेल ने भाजपा को बताया महिला विरोधी पार्टी, बोले- हमारी जीत पक्की है..

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करने और नवप्रवेशी बच्चों के स्कूल के दिन को यादगार बनाने बुधवार को दुर्ग जिले के ग्राम मर्रा स्थित स्कूल जांएंगे। सीएम भूपेश वहां सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करेंगे और उनके साथ मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूल में कम्प्यूटर लैब और आईसीटी कक्ष का उद्घाटन करेंगे।
Parle G फैक्ट्री में बाल मजदूरी मामले में फैक्ट्री संचालक को छोड़ केवल केयरटेकर पर कार्रवाई

सीएम भूपेश इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अपने ही स्कूल में वापस जाना मुझे बचपन की याद दिला रहा है। मैं रोमांचित हूं। मुझे खुशी है आज मैं अपने स्कूल में कम्प्यूटर लैब, आईसीटी कक्ष, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब समेत टोटल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर की शुरुआत करुंगा। हम सबको अपने स्कूल जाकर देखना चाहिए।
Samaleshwari Express Derail: रायगढ़ा के पास समलेश्वरी एक्सप्रेस हुई डिरेल, तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने अपने गृहग्राम बेलौदी में 1967 से 1971 के प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद भी छठवीं से मैट्रिक तक मर्रा स्कूल में पढ़े। वे रोज 16 किलोमीटर साइकिल या फिर पैदल रास्ता तय कर स्कूल जाते थे। मुख्यमंत्री पाटन विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा में आयोजित प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे।
गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर गिरी गाज, सरकार ने लगाई इस बड़ी योजना पर रोक

इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविवन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार मौजूद रहेंगे।
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel से जुड़ी Latest खबरें यहां पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो