scriptCM ने दीपावली पर किया दीपदान, इन दीपों से जगमग होगा मां कौशल्या माता का मंदिर | Chhattisgarh CM donated a lamp on Deepawali | Patrika News

CM ने दीपावली पर किया दीपदान, इन दीपों से जगमग होगा मां कौशल्या माता का मंदिर

locationरायपुरPublished: Nov 14, 2020 07:17:23 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– पहली बार यह एक साथ 3636 दीयों से जगमगाएगा मंदिर प्रांगण
– छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीकों के स्वरूप में 100-100 दीयों का होगा प्रज्वलन
– मुख्यमंत्री ने समिति के संयोजक महंत श्री रामसुंदर दास को सौंपे 36 दीये

cm_bhupesh_celebrated_diwali.jpg
रायपुर. चौदह वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर हमर राम समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में दीपावली की पावन संध्या पर छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीक स्वरूप 100-100 दीये जलाए जाएंगे।

हैप्पी दिवाली: इनकी बदौलत प्रदेश में लौटी रौनक, ये हैं द ग्रेट कोरोना वॉरियर्स

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार होने जा रहे इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज यहां अपने निवास कार्यालय पर खुद 36 दीयों का दान किया।
मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से समिति के संयोजक और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास सहित आर.पी. सिंह और विनोद तिवारी को 36 दीये दान किए। इस अवसर पर विधायक द्वय भुवनेश्वर बघेल और इंदर शाह मंडावी, महापौर एजाज ढेबर उपस्थित थे।

आईपीएस राहुल शर्मा के मौत मामले की फाइल फिर खुलेगी, 8 साल पहले की थी आत्महत्या

समिति के संयोजकों में शामिल आर.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर माता कौशल्या मंदिर में आज यह आयोजन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो