दिल्ली में सोनिया से मिले सीएम भूपेश, आईटी रेड पर बोले - लेंगे कानूनी सलाह
मुख्यमंत्री के साथ उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी मुलाकात के लिए पहुचें दिल्ली। सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे सीएम भूपेश।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 5 सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री बघेल ने मुलाकात के बाद करते हुए बताया की सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई साथ ही छत्तीसगढ़ में जारी आईटी छापा के विषय में कानूनी सलाह लेने की बात कही।
सूत्रों का कहना है वे राज्यसभा के लिए अपने पंसद के उम्मीदवार का नाम सोनिया गांधी को दे दिया है। आपको बता दें दिल्ली रवाना से पूर्व मुख्यमंत्री ने रायपुर में पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। राज्य सरकार के खिलाफ महौल बनाने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित कदम उठा रही है। हम केंद्र सरकार के राजनीतिक हथकंडे से डरने वाले नहीं है. इस पूरे मामले से राष्ट्रीय नेतृत्व को हम अवगत कराएंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने छापेमारी बताया राजनीति कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस आलाकमान ने मोर्चा संभालते हुए केन्द्र सरकार पर सीधा आरोप लगाया है। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने छापेमारी को राजनीति कार्रवाई बताया है। उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में हुए 36 हजार करोड़ के नागरिक आपूर्ति घोटाले का जिक्र करते हुए आरएसएस और भाजपा पर सीधा हमला बोला।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बताया, छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से आयकर विभाग और सीआरपीएफ की टीम प्रदेश सरकार और पुलिस को बगैर सूचित किए भिन्न-भिन्न जगहों पर छापेमार रही है। आयकर विभाग की छापेमारी से ये साफ पता चलता है कि मोदी सरकार अपने भ्रष्टाचार को उजागर होते हुए देख लडख़ड़ा गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज