scriptCM ने नाम लिए बिना PM पर कसा तंज, कहा – एक फोन कॉल की दूरी अब कील से होकर करनी पड़ेगी पार | Chhattisgarh CM taunted PM Modi over farmer protest in Delhi | Patrika News

CM ने नाम लिए बिना PM पर कसा तंज, कहा – एक फोन कॉल की दूरी अब कील से होकर करनी पड़ेगी पार

locationरायपुरPublished: Feb 05, 2021 11:18:36 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली रवाना- दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम की कांग्रेस के नेताओं के साथ होगी बैठक

CM said- If permission is not given to deposit rice in FCI, agitation

धान पर सियासत: CM बोले- FCI में चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिली तो दिल्ली में होगा आंदोलन

रायपुर. दिल्ली के किसान आंदोलन (Farmer protest in Delhi) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना तंज कसा है। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जो किसान मांग कर रहे हैं, उसे मान लेना चाहिए। अब तो दो महीने से अधिक हो गए हैं। अब एक फोन कॉल की दूरी है बोलते हैं, लेकिन फोन कॉल की दूरी को कील और तार से गुजर कर जाना होगा। एक फोन कॉल अब बहुत दूर हो गया है। दिल्ली बहुत दूर हो गई है।
बिलासपुर से प्रयागराज, जबलपुर व भोपाल की फ्लाइट जल्द, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली रवाना हुए। विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली प्रवास के दौरान वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश की सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही रायपुर में एयर कार्गो मेंटिनेंस केंद्र के संबंध में बातचीत होनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, खाद्य मंत्री गोयल से मुलाकात कर अतिरिक्त चावल के निपटान पर भी बात होगी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सैद्धांतिक सहमति दी है। इसमें राज्य की जरूरतों का चावल भी शामिल है। लेकिन अभी तक 24 लाख मीट्रिक टन की ही अनुमति मिल पाई है। पिछली बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा हुई थी। अब मुलाकात कर इस पर बात की जाएगी।
पीएल पुनिया पर आज आ रहे छत्तीसगढ़, संगठन और निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर कवायद तेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी बैठक
मुख्यमंत्री ने बताया, प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक होगी। इसमें चुनावी रणनीति के साथ-साथ कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं मुख्यमंत्री बघेल एक बार फिर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात दोहराई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो