scriptछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनाया कमलनाथ का फार्मूला, रमन सरकार से पूछेगी 25 दिन में 25 सवाल | Chhattisgarh Congress follows Kamalnath mantra to attack BJP | Patrika News

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनाया कमलनाथ का फार्मूला, रमन सरकार से पूछेगी 25 दिन में 25 सवाल

locationरायपुरPublished: Oct 25, 2018 02:23:33 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी गरम होते जा रहा है। सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।

cg election 2018

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनाया कमलनाथ का फार्मूला, रमन सरकार से पूछेगी 25 दिन में 25 सवाल

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी गरम होते जा रहा है। सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की तर्ज पर सरकार को घेरने के लिए सवालों की श्रृंखला तैयार की है। सवालों के इस श्रृंखला के तहत कांग्रेस हर रोज एक सवाल पूछकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरेगी। यानि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अगले 25 दिनों तक प्रदेश की रमन सरकार से 25 सवाल पूछेगी।
https://twitter.com/hashtag/25_%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8_25_%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गुरुवार को सवालों की श्रृंखला 25 दिन 25 सवाल की शुरुआत की। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि चूंकि मोदी जी ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि सवाल पूछने चाहिए, सवालों से बचना भागना कायरता है। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज से चुनाव तक 25 दिन 25 सवाल डा रमन सिंह जी से पूछेंगे।
https://twitter.com/hashtag/25_%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8_25_%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पहले दिन कांग्रेस ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है कि जब राज्य बना तो 37 प्रतिशत गरीब थे। नरेन्द्र मोदी के अनुसार अब गरीब 50 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या बढ़ गई तो विकास किसका हुआ।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ 25 दिन 25 सवाल अभियान के तहत दूसरा सवाल प्रदेश के आदिवासियों और उनकी जमीन को लेकर किया है। कांग्रेस ने 4 बिंदुओं का हवाला देकर पूछा है बस्तर के 700 गांव खाली हो गए। आदिवासियों की जमीन लेने के लिए विधेयक लाया गया। जमीन ली पर उद्योग नहीं लगे। वनाधिकार कानून लागू नहीं हुआ।
https://twitter.com/hashtag/25_%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8_25_%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि क्या रमन सरकार जमीन छीनकर आदिवासियों को जंगलों से हटाना चाहती है? बतादें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार को घेरने के लिए सवालों की श्रृंखला 40 दिन 40 सवाल की शुरुआत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो