script14 दिन : रोजाना औसतन 702 मरीज मिल रहे, रविवार को 1000 हुए रिपोर्ट | Chhattisgarh corona update : 1000 patient on Sunday | Patrika News

14 दिन : रोजाना औसतन 702 मरीज मिल रहे, रविवार को 1000 हुए रिपोर्ट

locationरायपुरPublished: Mar 22, 2021 01:21:55 am

Submitted by:

CG Desk

– रविवार को 21,554 सैंपल की जांच में मिले 1000 मरीज .
– रायपुर व दुर्ग जिले में ही अकेले 62 प्रतिशत एक्टिव मरीज .

14 दिन : रोजाना औसतन 702 मरीज मिल रहे, रविवार को 1000 हुए रिपोर्ट

14 दिन : रोजाना औसतन 702 मरीज मिल रहे, रविवार को 1000 हुए रिपोर्ट

रायपुर . प्रदेश में कोरोना वायरस (Chhattisgarh corona update) का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। 8 से 21 मार्च तक, कुल 14 दिनों में 702 की औसत से मरीज मिले, जबकि बीते 4 दिनों से औसत बढ़कर 1109 जा पहुंची है। शनिवार को जहां 36393 सैंपल की जांच में 1273 मरीज मिले, तो रविवार को सिर्फ 21,554 जांच में 1000 मरीज मिले। स्पष्ट है कि जितने ज्यादा सैंपल जांचें जाएंगे, उतने अधिक लोगों में संक्रमण की पहचान होगी। जब संक्रमण फैल रहा है तो आखिर क्यों नहीं छुट्टी के दिनों में भी सामान्य दिनों के जितनी जांच नहीं की जा सकती?
उधर, अब मौतों का आंकड़ा भी रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को 10 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, तो रविवार को 10 जानें चली गईं। मरने वालों में रायपुर 4 मरीज शामिल हैं। अब सिर्फ कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 8442 जा पहुंचा है, इनमें 25-30 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
30 प्रतिशत ही आरटी-पीसीआर टेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 प्रतिशत तक आरटी-पीसीआर टेस्ट करने कहा है। शनिवार को रायपुर आए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने भी यही बात दोहराई। मगर, राज्य में यह औसत 30 के करीब है, जिसे बढाऩा होगा। अभी सबसे ज्यादा एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। ट्रूनेट भी कम हैं।
दुर्ग में रायपुर से ज्यादा मिले संक्रमित
रविवार को रायपुर से ज्यादा मरीज दुर्ग जिले में रिपोर्ट हुए।रायपुर में जहां 321 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई तो दुर्ग में 345 की। दोनों ही जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 2500 के पार जा पहुंची है, जो प्रदेश के कुल एक्टिव मरीजों का 62 प्रतिशत है।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 324153

एक्टिव- 8442
डिस्चार्ज- 311761

मौतें- 3950
टेस्ट- 21,554

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो