रायपुर

कोरोना अपडेट: राजधानी में कम हुई रफ़्तार, इन दो जिलों में आज मिले सर्वाधिक मरीज, कुल 2515 नये केस

– छत्तीसगढ़ में कोरोना (Chhattisgarh corona update) मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 502 हो गया। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आज 2515 नये मरीज मिले हैं।

रायपुरOct 18, 2020 / 12:12 am

CG Desk

Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 29 हजार के पार, अब तक 635 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन फॉर्मूला (Home isolation) सफल होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी आई है। आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (Chhattisgarh corona update) का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 502 हो गया। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आज 2515 नये मरीज मिले हैं। नये मरीज मिलने की तुलना में आज ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 2732 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 27180 हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 7 लोगो की मौत भी हुई है।
मन को थोड़ी शांत करने बात है बात यह है कि आज राजधानी रायपुर में कोरोना से एक भी मौत नही हुई है। वहीँ महासमुंद में 1, दुर्ग में 2, जांजगीर में 2, बिलासपुर व रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों को देखें तो राजधानी (Corona in raipur) में कारोना का आंकड़ा अब घटता दिख रहा है। लंबे समय बाद राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के नीचे पहुंच गया है। रायपुर में आज जहां 182 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं रायपुर की तुलना में सर्वाधिक मरीज जांजगीर चांपा से आये हैं, जहां 236 नये केस मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 224, कोरबा में 163, दुर्ग में 164, राजनांदगांव में 167, बिलासपुर में 151, बस्तर में 126, कोंडागांव में 114 नये मरीज आये हैं।
जिलेवार अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 68, बेमेतरा में 38, कबीरधाम में 43, धमतरी में 83, बलौदाबाजार में 43, महासमुंद में 91, गरियाबंद (corona in gariaband) में 39, मुंगेली में 38, जीपीएम में 5, सरगुजा में 88, कोरिया 40, सूरजपुर में 51, बलरामपुर में 49, जशपुर में 41, दंतेवाड़ा में 84, सुकमा में 27, कांकेर में 79, नारायणपुर में 31, बीजापुर में 49 मरीज मिले हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.