scriptरायपुर समेत 26 जिलों में पहली बार 10 से कम मरीज मिले, संक्रमण दर 0.3 पर | Chhattisgarh covid update: Corona infection rate at 0.3 | Patrika News

रायपुर समेत 26 जिलों में पहली बार 10 से कम मरीज मिले, संक्रमण दर 0.3 पर

locationरायपुरPublished: Jul 28, 2021 07:28:07 pm

Submitted by:

CG Desk

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 1001487डिस्चार्ज- 985578एक्टिव- 2390मौतें- 13519कुल जांच- 38,998
 

UP Corona case, UP Corona, rtpcr report, covid vaccination certificate, rtpcr, covid vaccination, coronavirus, covid 19, corona, yogi adityanath, up government

corona 3rd wave,corona 3rd wave,corona 3rd wave,corona 3rd wave,

रायपुर . प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मंगलवार को 38,998 सैंपल की जांच में कुल 128 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई। इनमें से सर्वाधिक 18 मरीज बस्तर और 10 बीजापुर से रिपोर्ट हुए। रायपुर समेत 26 जिलों में पहली बार 10 से कम मरीज मिले।
रायपुर में लंबे समय के बाद आंकड़ा 10 के नीचे पहुंचा है। जो अच्छे संकेत हैं। तो वहीं 254 मरीजों ने बीमारी को मात दी। इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2390 रह गई है। मंगलवार को संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत रही। राज्य में रिकवरी रेट 98.3 प्रतिशत जा पहुंचा है।
अब किसी भी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक नहीं है। सर्वाधिक 198 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं तो सबसे कम 11 मरीज बेमेतरा में। उधर, 2 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें से एक मरीज दंतेवाड़ा और दूसरी नारायणपुर का रहने वाला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो