scriptchhattisgarh : dead body of 6 year old child found in well | कुएं में मिली 6 साल के मासूम की लाश, ट्यूशन टीचर से बोला था चाय-बिस्किट खाने घर जा रहा हूं, मौत के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस | Patrika News

कुएं में मिली 6 साल के मासूम की लाश, ट्यूशन टीचर से बोला था चाय-बिस्किट खाने घर जा रहा हूं, मौत के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस

locationरायपुरPublished: Feb 28, 2023 01:47:15 pm

Submitted by:

CG Desk

फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास एक 6 साल के मासूम की लाश पास के कुंए से बरामद की गई।

.

रायपुर में 6 साल के बच्चे की लाश मंगलवार को कुएं में मिली। मासूम सोमवार शाम को अचानक गायब हो गया था। आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता और भी बढ़ी। घरवालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.