रायपुर

छत्तीसगढ़ : पहली बार मौतों का आंकड़ा 200 पार

कोरोना की बेकाबू रफ्तार : प्रदेश में एकदिन में संक्रमितों की संख्या 16750
-15051 मरीज हुए स्वस्थ,
-24 घंटे में रायपुर में 3035 मरीज, मौतें 65
कुल संक्रमित- 605568एक्टिव- 121555
डिस्चार्ज- 477339मौतें- 6674
टेस्ट- 55,000
 

रायपुरApr 23, 2021 / 12:19 am

ramendra singh

छत्तीसगढ़ : पहली बार मौतों का आंकड़ा 200 पार

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार से ज्यादा कहीं ज्यादा परेशानी मौत के आंकड़े बढ़ा रहे हैं। बीते 13 दिनों से एक भी दिन 100 से कम मौतें रिपोर्ट नहीं हुईं, गुरुवार को यह आंकड़ा पहली बार 200 के पार जा पहुंचा। 18 जिलों में कुल 207 मौतें हुईं। बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत की वजह सिर्फ और कोरोना रहा, उन्हें दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। सबसे ज्यादा 65 जानें रायपुर में गई, मगर बिलासपुर, कोरबा और धमतरी में भी मौतों की संख्या डराने वाली है। उधर, बीते 24 घंटे में पूरे कोरोना काल के सर्वाधिक 16750 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें से अकेले 3035 मरीज रायपुर के हैं। इन मरीजों के मिलते ही संक्रमित मरीजों का ग्राफ 6 लाख का आंकड़ा पार कर गया। 6 मार्च तक ये आंकड़े आएंगी, इसका किसी को कोई अनुमान नहीं था। मगर, कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में लिया है, उससे नहीं लगता की जल्द सबकुछ सामान्य होगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर, दुर्ग में कोरोना का पीक है, मगर परेशानी पड़ोसी जिलों में दिखने लगी है। रायपुर से लगे बिलासपुर में 1 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, जांजगीर चांपा, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, धमतरी और कांकेर में भी बड़ी संख्या में मरीज रिपोर्ट होने शुरू हो गए हैं।

एक हफ्ते में दर्ज मौतें-

तारीख- मौतें
15 अप्रैल- 135

16 अप्रैल- 138
17 अप्रैल- 158

18 अप्रैल- 170
19 अप्रैल- 165

20 अप्रैल- 181
21 अप्रैल- 183

22 अप्रैल- 207
(नोट- बीते 8 दिनों में 1337 मौतें।)

22 अप्रैल को जिलों में 10 से अधिक लोगों की गई जान-

रायपुर 65, बिलासपुर 31, कोरबा 21, दुर्ग 13, धमतरी 11
रिकवरी रेट 78.82 प्रतिशत
बीते 5 दिनों से प्रदेश में जितने मरीज मिले, करीब-करीब उतने मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या 1.21 लाख के करीब ही बनी हुई है। वर्तमान में रिकवरी रेट 78.82 प्रतिशत बना हुआ है। जो 6 मार्च को 97 प्रतिशत था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.