scriptChhattisgarh Election 2018: माओवाद प्रभावित नारायणपुर में विकास पर भ्रष्टाचार भारी | Chhattisgarh election 2018: Naxalite area is totally corrupted | Patrika News

Chhattisgarh Election 2018: माओवाद प्रभावित नारायणपुर में विकास पर भ्रष्टाचार भारी

locationरायपुरPublished: Oct 21, 2018 07:33:37 pm

बातचीत में विकास कार्यो को लेकर संतुष्टि तो दिखी लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर उनकी नाराजगी भी जम कर सामने आई।

chhattisgarh election

Chhattisgarh Election 2018: माओवाद प्रभावित नारायणपुर में विकास पर भ्रष्टाचार भारी

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद हमने कुम्हारपारा चौक, पूराना बस स्टैण्ड, बखरूपारा बाजार पसरा, सिगोडीं तरई बस स्टैण्ड जाकर लोगों से चर्चा की। पहले तो विधानसभा चुनाव में मतदान करने की तारीख के बारें में पूछा। अधिकतर लोग इससे अनजान थे। फिर हमने इनको मतदान करने की तिथि की जानकारी दी। इसके बाद जिले में हुए विकास कार्यो को लेकर बातचीत की

बातचीत में विकास कार्यो को लेकर संतुष्टि तो दिखी लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर उनकी नाराजगी भी जम कर सामने आई।

लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में विकास तो हुआ लेकनि विकास कार्य में जमकर भ्रष्टाचार भी हुआ है। चाहे वो सडक़ निर्माण हो या फिर गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम हो। ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसमें खुलकर भ्रष्टाचार न हुआ हो। अबूझमाड को मुख्यालय से जोडने वाला बासिंग पुल हो या फिर कोहकामेटा पुल इन दोनों में निर्माण के बाद ही ढहने का खतरा मंडराने लगा है। इन पुलों का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहिन होने के बावजूद जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो