scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम: केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम 314 वोटों से आगे | Chhattisgarh Election:Congress candidate Santram Netam ahead 314 vote | Patrika News

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम: केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम 314 वोटों से आगे

locationरायपुरPublished: Dec 11, 2018 10:06:40 am

Submitted by:

Deepak Sahu

बस्तर संभाग के केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम 314 वोटों से आगे चल रहे है।

Chhattisgarh Assembly Results 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम: केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम 314 वोटों से आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए 20 और 12 नवंबर के विधानसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इसमें से 12 सीटें बस्तर संभाग में ही हैं।
मिली ख़बरों के अनुसार बस्तर संभाग के केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम पहले राउंड में 314 वोटों से आगे चल रहे है। आपको बता दे केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उमीदवार है। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के उमीदवार हरी शंकर नेताम से है।

2013 में बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था
केशकल छत्तीसगढ़ के दक्षिणी कोंडागांव जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। चुनाव 12 नवंबर को मतदान के पहले चरण में हुए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) संतराम नेता ने 2013 के विधानसभा चुनावों में 8,600 मतों के अंतर से बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था। बीजेपी से 2018 के चुनावों के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार हरिंकर नेता हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो