scriptEVM में छेड़छाड़ के मामले को लेकर दिल्ली पहुंची कांग्रेस, मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत | Chhattisgarh Election: Congress reach Delhi on the issue of EVM tamper | Patrika News

EVM में छेड़छाड़ के मामले को लेकर दिल्ली पहुंची कांग्रेस, मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2018 11:11:52 am

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की सुरक्षा पर प्रशासन और विपक्ष के बीच मची रार दिल्ली तक पहुंच गई है।

Chief election commissioner

EVM में छेड़छाड़ के मामले को लेकर दिल्ली पहुंची कांग्रेस, मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की सुरक्षा पर प्रशासन और विपक्ष के बीच मची रार दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शिव डहरिया ने शनिवार को नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत से मुलाकात कर पांच पृष्ठों का मांगपत्र सौंपा।


कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त रावत को बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान बिना पृष्ठभूमि जांचे ही कई इंजीनियरों और टेक्निशियनों की भर्ती की गई है। ऐसे लोगों को स्ट्रांग रूम और उसके आसपास जाने की अनुमति भी मिल रही है। इससे परिणामों को प्रभावित करने का खतरा पैदा हुआ है। नेताओं ने याद दिलाया कि धमतरी में एक तहसीलदार और दो पटवारियों को निलंबित भी किया गया है। कांग्रेस ने बिना इस्तेमाल इवीएम को अलग रखने की बात भी उठाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो