रायपुर

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में 9 वें राउंड के बाद बीजेपी के हरिशंकर नेताम आगे

9 वें राउंड में बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर नेताम आगे चल रहे है।

रायपुरDec 11, 2018 / 03:24 pm

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में 9वें राउंड के बाद बीजेपी के हरिशंकर नेताम आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना चल रही है । 9 वें राउंड में बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर नेताम आगे चल रहे है। 9 वें राउंड में उन्हें 3124 वोट मिले है।

इन्हे मिले इतने वोट

बसपा–जुगल किशोर बोध – 246

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-राधिका सोढ़ी – 80

कांग्रेस–सन्तराम नेताम – 2913

बीजेपी–हरिशंकर नेताम – 3124

जनता दल यूनाइटेड–बिन्देश राणा – 89
आम आदमी पार्टी–कमलेश कुमार सलाम- 164

निर्दलीय–हिराऊ राम शोरी – 98

निर्दलीय–सुरेश कुमार नेताम- 115

नोटा -364

आपको बता दे केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उमीदवार है। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के उमीदवार हरी शंकर नेताम से है। 2013 में बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था केशकल छत्तीसगढ़ के दक्षिणी कोंडागांव जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
चुनाव 12 नवंबर को मतदान के पहले चरण में हुए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) संतराम नेता ने 2013 के विधानसभा चुनावों में 8,600 मतों के अंतर से बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था। बीजेपी से 2018 के चुनावों के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार हरिंकर नेता हैं।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में 9 वें राउंड के बाद बीजेपी के हरिशंकर नेताम आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.