scriptछत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में फिर पिछड़े बीजेपी के हरिशंकर नेताम, 3481 वोटों से आगे चल रही कांग्रेस | Chhattisgarh Election: Harishankar netam legging behind congress | Patrika News

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में फिर पिछड़े बीजेपी के हरिशंकर नेताम, 3481 वोटों से आगे चल रही कांग्रेस

locationरायपुरPublished: Dec 11, 2018 05:10:10 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

14 वें राउंड में बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम आगे चल रहे है। 14 वें राउंड में उन्हें 3481 वोट मिले है।

Chhattisgarh Assembly Results 2018

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: केशकाल में फिर पिछड़े बीजेपी के हरिशंकर नेताम, 3481 वोटों से आगे चल रही कांग्रेस

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना चल रही है । 14 वें राउंड में बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम आगे चल रहे है। 14 वें राउंड में उन्हें 3481 वोट मिले है।

इन्हे मिले इतने वोट
बसपा–जुगल किशोर बोध – 133
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-राधिका सोढ़ी – 87
कांग्रेस–सन्तराम नेताम – 3481
बीजेपी–हरिशंकर नेताम – 2940
जनता दल यूनाइटेड–बिन्देश राणा – 91
आम आदमी पार्टी–कमलेश कुमार सलाम- 158
निर्दलीय–हिराऊ राम शोरी – 91
निर्दलीय–सुरेश कुमार नेताम- 112
नोटा -313

आपको बता दे केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार है। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के उमीदवार हरी शंकर नेताम से है। 2013 में बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था केशकल छत्तीसगढ़ के दक्षिणी कोंडागांव जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
चुनाव 12 नवंबर को मतदान के पहले चरण में हुए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) संतराम नेता ने 2013 के विधानसभा चुनावों में 8,600 मतों के अंतर से बीजेपी के सेवाकर्म नेता को हराया था। बीजेपी से 2018 के चुनावों के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार हरिंकर नेता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो