रायपुर

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों ने महिलाओं पर कम और जिताऊ उम्मीदवारों पर जताया ज्यादा भरोसा

महिला आरक्षण की वकालत करने वाले राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट बांटने में फिसड्डी साबित हुए हैं।

रायपुरNov 06, 2018 / 06:28 pm

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों ने महिलाओं पर कम और जिताऊ उम्मीदवारों पर जताया ज्यादा भरोसा

राहुल जैन@रायपुर. महिला आरक्षण की वकालत करने वाले राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट बांटने में फिसड्डी साबित हुए हैं। सबसे अहम बात यह है कि प्रदेश की 35 विधानसभा सीट एेसी है, जहां पुरुषों की तुलना में महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक है। दलों ने मात्र 27 विधानसभा क्षेत्र में ही महिला प्रत्याशी को उतारा है। ज्यादातर पार्टियों ने महिला सम्मान की पैरवी कम की और जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।

पिछले बार कांग्रेस ने जहां 14 महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था, वहीं इस बार आंकड़ा 13 में आकर सिमट गया है। भाजपा ने पिछले चुनाव में 11 महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। जबकि इस बार 14 को टिकट दिया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों ही राजनीतिक दल ने अपने-अपने प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव मैदान में तो उतार दिया है, लेकिन दोनों ही दल की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षों को टिकट से दूर रखा गया है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों ने महिलाओं पर कम और जिताऊ उम्मीदवारों पर जताया ज्यादा भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.