रायपुर

छत्तीसगढ़ चुनाव: गले में झंडा लपेटकर मतदान केंद्र पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता, सुरक्षा बलों ने दी समझाइश

रायपुर में मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता गले में कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचे।

रायपुरNov 20, 2018 / 02:12 pm

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ चुनाव: गले में झंडा लपेटकर मतदान केंद्र पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, सुरक्षा बलों ने दी समझाइश

रायपुर. आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। रायपुर में मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता गले में कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने समझाइश दी कि वे मतदान केंद्रों की शांति ना भंग करें। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मतदान केंद्रों से चले गए। साथ ही कुछ केंद्रों में वोट देने पहुंचे वोटर्स के बीच लाइन को लेकर आपस में ही विवाद शुरू होने की खबरें भी आ रही है।

बता दें कि दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर कुल 1,079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता इनके भाग्य का फैसला तय करेंगे। इनमें 940 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 19296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 72 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें 92813 पुलिस कर्मी, सुरक्षा बलों की 599 कम्पनियां और सीएएफ व एसटीएफ की 215 कम्पनियां तैनात रहेंगी।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ चुनाव: गले में झंडा लपेटकर मतदान केंद्र पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता, सुरक्षा बलों ने दी समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.