scriptElection Live: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वोट खत्म होने के 2 घंटे पहले डाला वोट, बड़ी जीत का किया दावा | Chhattisgarh election: Minister Brijmohan Agrawal polled | Patrika News

Election Live: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वोट खत्म होने के 2 घंटे पहले डाला वोट, बड़ी जीत का किया दावा

locationरायपुरPublished: Nov 20, 2018 03:41:53 pm

Chhattisgarh Election Live

Chhattisgarh news

Election Live: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वोट खत्म होने के 2 घंटे पहले डाला वोट, बड़ी जीत का किया दावा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वोटिंग खत्म होने के 2 घंटे पहले दोपहर 3 बजे वोट डाला है। प्रदेश के अन्य कैबिनेट मंत्री जैसे अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद व राष्ट्रीय महासचिवसरोज पांडेय सहित अन्य मंत्रियों ने सुबह ही वोट डाला। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह अपने गृहग्राम कवर्धा में दोपहर 12 बजे के बाद मतदान किया।
Chhattisgarh election
इन सब मंत्रियों के बाद रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मतदान किया। मंत्री हर बार की तरह बार भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। इस मौके पर अपनी बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी जीत का अंतर और भी ज्यादा होगा। बृजमोहन अग्रवाल के गोद में उनका नन्हा पोता भी था। पोते के साथ ही केंद्र पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनका पोते ने अपनी दादी के लिए वोट किया है।
वहीं, 19 जिले के 72 विधानसभा सीटों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 45.02 रहा। आपको बता दें कि ईवीएम मशीन में खबरी आ जाने के कारण कई जगहों में 2 से 3 घंटे बाद वोटिंग शुरू हो पाई है। फिलहाल इन 2 घंटों में जमकर वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो