scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : डगमगाते समीकरण को देख निर्दलीय पर डाल रहे हैं डोरे पार्टी के नेता | chhattisgarh election: parties try to convince non party candidates | Patrika News

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : डगमगाते समीकरण को देख निर्दलीय पर डाल रहे हैं डोरे पार्टी के नेता

locationरायपुरPublished: Nov 06, 2018 06:04:07 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

क्षेत्र में बनते व बिगड़ते समीकरणों को देख अब निर्दलीय प्रत्याशियों पर डोरे डाल कर अपने पक्ष में करने की कवायद कर रहे हैंं।

cg election

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : डगमगाते समीकरण को देख निर्दलीय पर डाल रहे हैं डोरे पार्टी के नेता

जांजगीर-चांपा. राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद की नीति के तहत अब सक्ती विधानसभा क्षेत्र में एक नई कवायद शुरू हो गई है जिसमें बड़े पार्टी के नेता, क्षेत्र में बनते व बिगड़ते समीकरणों को देख अब निर्दलीय प्रत्याशियों पर डोरे डाल कर अपने पक्ष में करने की कवायद कर रहे हैंं। जिस निर्दलीय उम्मीदवार की क्षेत्र में जितनी पकड़, उस लिहाज से उसकी पूछ परख की जा रही है जिसमें उन्हें चुनाव तक एकांतवास में चले जाने की शर्त पर चुनाव बाद पार्टी में बेहतर पद व कई अन्य लालच देने की बातें कही गई है। पत्रिका से चर्चा के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी ने इस बात की पुष्टि भी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो