scriptChhattisgarh Environment Department Central Lab cost of Rs 27 crore | पर्यावरण विभाग बना रहा 37 करोड़ की लागत से एडवांस लैब, खाद्य पदार्थ सहित 138 प्रकार की होगी जांच | Patrika News

पर्यावरण विभाग बना रहा 37 करोड़ की लागत से एडवांस लैब, खाद्य पदार्थ सहित 138 प्रकार की होगी जांच

locationरायपुरPublished: Oct 16, 2022 04:03:27 pm

Submitted by:

CG Desk

पानी प्रदूषण की 70 से ज्यादा, मिट्टी की गुणवत्ता की 30 से अधिक, एयर क्वालिटी की जांच के लिए 15 से ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे। इसके अलावा हवा, मिट्टी, पानी में घुलने वाले हैवी लौह कणों की जांच भी हो पाएगी।

पर्यावरण विभाग बना रहा 37 करोड़ की लागत से एडवांस लैब, खाद्य पदार्थ सहित 138 प्रकार की होगी जांच

अभी प्रदेश में हवा, पानी, मिट्टी, ध्वनि प्रदूषण, सॉलिड वेस्ट प्रदूषण, बैक्टीरियोलॉजिकल प्रदूषण, वाहनों के धुएं, टॉक्सीसिटी और मिट्टी से खाद्य पदार्थों तक जाने वाले विषैले तत्वों की जांच अगले साल तक शुरू हो जाएगी। पर्यावरण संरक्षण मंडल अगले साल 5 जून को इसका लोकार्पण करेगा। अभी तक प्रदेश इस तरह की जांच के लिए दूसरे राज्यों पर आश्रित है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.