script

रमन सरकार के कई मंत्रियों ने नहीं चुकाया बिजली बिल, बकायादारों की लिस्ट में अजय चंद्राकर सबसे आगे

locationरायपुरPublished: Jan 07, 2019 01:05:51 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

रमन सरकार के समय के मंत्रियों के सरकारी बंगलों पर खर्च की गई बिजली का लाखों रुपए का बिल अभी भी बकाया है।

ajay chandrakar

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का विवादित बयान, कहा – मरीज खुद की लापरवाही से गंवा रहे जान

रायपुर. रमन सरकार के समय के मंत्रियों के सरकारी बंगलों पर खर्च की गई बिजली का लाखों रुपए का बिल अभी भी बकाया है। इस संबंध में बिजली अधिकारी बकायादारों को नोटिस भी दे रहे हैं, लेकिन बिल जमा करने को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है।
विद्युत विभाग के सिविललाइन जोन में बकायादारों की सूची में पहला नाम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का है। वे जिस बंगले में रह रहे थे, उसका बिजली बिल 4 लाख 71 हजार 67 रुपए बकाया है। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जिस बंगले में थे, उनका भी बिल महीनों से नहीं चुकाया गया है। बता दें कि प्रदेश में अब सत्ता बदल गई है और ये बंगले भूपेश सरकार के मंत्रियों को आवंटित हो चुके हैं।

करोड़ों था बकाया
बिजली विभाग की सूची में 5 बड़े बकायादारों के अलावा 35 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनसे लाखों रुपए वसूलना है। सिविल लाइन सर्किल को ही बकायादारों से 21 लाख 14 हजार 20 रुपए से ज्यादा रुपए वसूलना है। बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले यह राशि 1 करोड़ से ज्यादा थी। पीडब्ल्यूडी ने 68 लाख रुपए बिल का भुगतान किया था।

सिंचाई विभाग भी बड़ा बकायादार
पूर्व मंत्रियों के अलावा सरकारी विभाग भी बिजली चुकाने में फिसड्डी है। सबसे बड़ा बकायादार सिंचाई विभाग है, जिस पर 3 लाख 30 हजार 318 रुपए बकाया है। वन विभाग पर 2 लाख 54 हजार 993 रुपए और लोक निर्माण विभाग से भी 2 लाख 44 हजार 958 रुपए बिजली का बिल नहीं चुकाया है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, बंगलों का आवंटन पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाता है। जितना बकाया है उसका भुगतान नियमानुसार जल्द से जल्द कराया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मुकेश शुक्ला ने कहा, कुछ माह पहले ही बिल का भुगतान किया गया था। जल्द ही जो भी बकाया है वह भी जल्द कर दिया जाएगा।

इन पर बिजली बिल बकाया

बंगला/विभागबकाया राशि
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर4 लाख 71 हजार 67 रुपए
पूर्व मंत्री केदार कश्यप15 हजार 856 रुपए
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल11 हजार 706 रुपए
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा8 हजार 754 रुपए
पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले5 हजार 627 रुपए
सांसद रमेश बैस14 हजार 113 रुपए
पूर्व एसपी अमरेश मिश्रा14 हजार 724 रुपए
तेलीबांधा थाना प्रभारी26 हजार 921 रुपए
सिंचाई विभाग3 लाख 30 हजार 318 रुपए
वन विभाग2 लाख 54 हजार 993 रुपए
लोक निर्माण विभाग2 लाख 44 हजार 958 रुपए
मत्स्य विभाग64 हजार 227 रुपए
जल संसाधन विभाग37 हजार 795 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो