महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित भोपालपटनम वन परिक्षेत्र में लगातार धर पकड़ के बाद भी तस्करों के हौसले काफी बुलन्द नजर आ रहे हैं । दो दिनों पूर्व यहां से होकर गुजरने वाली इंद्रावती नदी से 12 लाख रुपये के 83 नग बेसकीमती सागौन कर्मचारियो ने जप्त किया था। वहीं तस्करों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियो पर हमला भी किया था।
भोपालपटनम परिक्षेत्र के रेंजर कोटेश्वर चापडी ने बताया कि बीती रात भद्राकाली घाट पर गस्त सर्चिंग के दौरान वन विभाग कर्मचारियो ने तस्करो द्वारा नदी के माध्यम से छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जा रहे 53 नग सागौन के गोले जप्त करने में सफलता हासिल किया है वही पकड़े गए लकड़ी की कीमत 8 लाख रुपये आंकी जा रही है । इस बार भी कर्मचारियों को देख तस्कर भागने में सफल हो गए हैं।
बेशकीमती सागौन की तस्करी अंतराज्यीय गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इस कारण जिस तरह विभाग को तस्करी की सूचना मिल रही है उसी तरह तस्करों को भी विभागीय कार्रवाई की जानकारी प्राप्त हो रही है।