scriptChhattisgarh Foundation Day: 1day holiday announced, order issued | Chhattisgarh Foundation Day: राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय अवकाश का किया गया ऐलान, आदेश जारी | Patrika News

Chhattisgarh Foundation Day: राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय अवकाश का किया गया ऐलान, आदेश जारी

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2022 03:00:14 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक दिन की छुट्टी का आदेश दिया गया है।

holiday01.jpg

Chhattisgarh Foundation Day: सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य स्थापना दिवस पर एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं। राज्य स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित होगा।

इसी बीच 22वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी राज्योत्सव का कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमे भारी तदाद में कलाकारों के शामिल होने जा रहे है । इसके साथ ही राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस बार राज्योत्सव में 1500 आदिवासी कलाकार शामिल। जिसमे से 1400 कलाकार भारत और 100 कलाकार विदेशी होंगे। रायपुर में अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य और राज्योत्स्व 2022 का आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.