scriptमानसून ब्रेक के बाद भी अब तक 25 फीसदी अधिक बारिश, बांध-जलाशय लबालब, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम | Chhattisgarh gets 25 percent more rainfall due to small systems so far | Patrika News

मानसून ब्रेक के बाद भी अब तक 25 फीसदी अधिक बारिश, बांध-जलाशय लबालब, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

locationरायपुरPublished: Jul 11, 2020 09:57:52 am

Submitted by:

Ashish Gupta

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश (Chhattisgarh) में मानसून ब्रेक (Monsoon Break) की स्थिति है। लेकिन छोटे-छोटे सिस्टम बन रहे हैं, इसलिए कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

रायपुर. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश (Chhattisgarh) में मानसून ब्रेक (Monsoon Break) की स्थिति है। लेकिन छोटे-छोटे सिस्टम बन रहे हैं, इसलिए कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) हो रही है। इस बार अलनीनो का प्रभाव नहीं है। इसके चलते 1 जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 25 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बांधों और जलाशयों में ज्यादा पानी भर चुका है।
सबसे अधिक कोरबा जिले के मिनीमाता बांगो बांध में अब तक 84.01 प्रतिशत पानी भर चुका है। यानी बांध में 2431.22 मिलियन घन मीटर पानी वर्तमान में है। सबसे कम रायगढ़ के केलो बांध में 7.77 मिलियन घन मीटर (12.54 प्रतिशत) पानी भरा है। प्रदेश में अब तक तीन 309 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 386 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। महासमुंद जिले में सर्वाधिक 90% बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में भी सामान्य से 25 प्रतिशत से अधिक यानी 363.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका (Monsoon Dronika) हिमालय के पूर्वी छोर की तराई में जा चुका है। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण उड़ीसा तक 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर है। प्रदेश में मानसून ब्रेक की स्थिति भी है। प्रदेश में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो