वेद-पुराण और संत-महात्माओं के संदेश हमें रास्ता दिखाते हैं
रायपुरPublished: Nov 09, 2022 08:17:08 pm
- रायपुर में शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
- प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कर रहे कथा वाचन


राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पं. प्रदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा गुढिय़ारी में श्री शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका श्रवण लाभ ले रहे। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने श्री शिवमहापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि हमारे वेद-पुराण प्राचीन ग्रंथों के संदेश एवं संत-महात्माओं के द्वारा दिए गए उपदेश हमें रास्ता बताते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि संत-महात्माओं के द्वारा बताए रास्ते पर चलते हुए हमारे देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाए रखें।