scriptछत्तीसगढ़ 26 दिन में 865 मौतें, इनमें सिर्फ कोरोना से 333 की जान गई | Chhattisgarh had 865 deaths in 26 days, 333 died from Corona | Patrika News

छत्तीसगढ़ 26 दिन में 865 मौतें, इनमें सिर्फ कोरोना से 333 की जान गई

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2020 04:31:35 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

ब्लैक अक्टूबर: प्रदेश में अब तक 1,822 लोगों की जा चुकी है जान

छत्तीसगढ़ 26 दिन में 865 मौतें, इनमें सिर्फ कोरोना से 333 की जान गई

छत्तीसगढ़ 26 दिन में 865 मौतें, इनमें सिर्फ कोरोना से 333 की जान गई

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर के 31 दिनों में 680 मौतें हुईं , लेकिन अक्टूबर में यह आंकड़ा 26 दिनों में ही 865 जा पहुंचा है। यानी हर दिन 33 जानें जा रही हैं। मगर, जब संक्रमण घट रहा है और स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 85 प्रतिशत के ऊपर बना हुआ है, यह आंकड़ा सिस्टम पर सवाल तो खड़े करता ही है। ‘पत्रिकाÓ पड़ताल में सामने आया कि 865 मृतकों में 333 की मौत की वजह से सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस ही रहा। इनमें संक्रमित होने के पूर्व कोई बीमारी नहीं थी। एकाएक ये संक्रमित हुए और 2 से 15 दिन में मौत हो गई। यह अलग बात है कि इन आंकड़ों में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में हुई मौतें की संख्या भी समाहित है। मगर, मौजूदा आंकड़ों पर ही विश्वास किया जाएगा। अब तक प्रदेश में 1,822 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। जिनमें डॉक्टर, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, अन्य सरकारी-गैर सरकारी विभागों के अधिकारी, नेता शामिल हैं।
डेथ ऑडिट पर सीएमएचओ की क्लास
सोमवार को एमडी एनएचएम डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिला सीएमएचओ की वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए बैठक ली। यह बैठक सिर्फ डेथ ऑडिट को लेकर थी। एमडी ने सभी जिलों को समय पर डेथ रिपोर्ट भेजने को कहा। खासकर दुर्ग, जांजगीर चांपा, कोरबा जिलों को। क्यों अन्य जिलों की तुलना में बहुत देरी से रिपोर्ट कर रहे हैं।

सभी जिलों में कोरोना मरीजों के इलाज के पुख्ता बंदोबस्त हैं। मगर, परेशानी यह है कि लोग गंभीर स्थिति में पहुंचकर जांच करवाने आते हैं। तब तक संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया होता है।
डॉ. सुभाष पांडेय, प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो