रायपुर

छत्तीसगढ़ : कई जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की चेतावनी : बिलासपुर-सरगुजा संभाग में होगी भारी बारिश

रायपुरAug 18, 2021 / 11:28 pm

ramendra singh

छत्तीसगढ़ : कई जिलों में भारी बारिश के आसार

रायपुर . पिछले तीन-चार दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बाद बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बुधवार-गुरुवार रात में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई है। इसके लिए विभागीय चेतावनी भी जारी की गई है। बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों में बेहद कम बरसात हुई है। जबकि सुकमा में सामान्य से 54 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम 4.30 बजे त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। सिस्टम अनुकूल है, ऐसे में कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा और आसपास के जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है।

ओडिशा और बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र स्थित
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय ओडिशा और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी, देहरी, रांची, क्योझरगढ़, निम्न दाब के केंद्र होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। संभावना जताई गई थी कि प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती हैं। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.