scriptछत्तीसगढ़ : अगले दो से तीन दिन में तेज बारिश | Chhattisgarh: Heavy rain in next two to three days | Patrika News

छत्तीसगढ़ : अगले दो से तीन दिन में तेज बारिश

locationरायपुरPublished: Apr 14, 2021 06:07:16 pm

Submitted by:

ramendra singh

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : तेज हवाओं के साथ कुछ जिलों में गाज भी गिरने की आशंका

छत्तीसगढ़ : अगले दो से तीन दिन में तेज बारिश

छत्तीसगढ़ : अगले दो से तीन दिन में तेज बारिश

रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच लोग गर्मी से बेहाल हैं। ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन से लोग घरों में रहेने को मजबूर हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत कई पड़ोसी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में चक्रवाती परिसंचरण के चलते भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रहने से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है। इस दौरान, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में 14 और 15 अप्रैल के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है।

अगले 24 घंटे होंगे अहम
मौसम विभाग ने कहा कि 14-16 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है। इसके चलते मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों और ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों के दौरान जबकि झारखंड में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी और बिजली चमकने के साथ ही छिटपुट बारिश का अनुमान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो