scriptचुनाव से पहले प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल, बड़े पैमाने पर IAS व IFS अधिकारियों के तबादले | Chhattisgarh IAS and IFS officer major reshuffle before CG polls | Patrika News
रायपुर

चुनाव से पहले प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल, बड़े पैमाने पर IAS व IFS अधिकारियों के तबादले

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में अनेक अधिकारी इधर से उधर हुए हैं

रायपुरSep 18, 2018 / 11:08 am

Deepak Sahu

latest transfer news

चुनाव आयोग के अल्टीमेटम खत्म होने से 24 घंटे पहले 13 जिला शिक्षा अधिकारियों का तबादला

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राज्‍य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में अनेक अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। राज्य सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग से सोमवार शाम जारी अलग-अलग आदेशों से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और दूरसंचार सेवा के 15 अफसरों की जिम्मेदारियां बदल गई हैं।

सरायपाली की एसडीएम रहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच की अफसर नुपूर राशि पन्ना को कोण्डागांव जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वहीं ठाकुर प्यारेलाल सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में संयुक्त संचालक रहे आरके खुंटे को गरियाबंद जिला पंचायत का सीइओ बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो