scriptटीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर, 56 फीसदी आबादी को लगा सुरक्षा कवच | Chhattisgarh is 2nd in india for Covid-19 Vaccination | Patrika News
रायपुर

टीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर, 56 फीसदी आबादी को लगा सुरक्षा कवच

– हेल्थ केयर वर्कर्स टीकाकरण में भी छत्तीसगढ़ आगे .

रायपुरMay 03, 2021 / 04:57 pm

CG Desk

vaccine.jpg

टीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर, 56 फीसदी आबादी को लगा सुरक्षा कवच

रायपुर . छत्तीसगढ़ में जनसंख्या के अनुपात में अब तक 19.6 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, यानी 56,22,933 नागरिकों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। छत्तीसगढ़ से आगे हिमाचल प्रदेश, गोवा और केरल ही हैं लेकिन हिमाचल और गोवा की आबादी 1 करोड़ से कम है। इस प्रकार 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़, केरल के बाद दूसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों को 2 दिन में लगे 10,524 टीके, बस्तर में 1000 से अधिक

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वॉरियर्स, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग और 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण हुआ है। वहीं 45 साल से अधिक आयु के सर्वाधिक लोगों को पहला डोज लगाने वाला छत्तीसगढ़ चौथा राज्य है। फ्रंट लाइन वॉरियर्स के टीकाकरण में हमारा छठवां नंबर है।
आंकड़ों में समझिए, किसे कितने टीके लगे

वर्ग-पहला डोज (लाख में) – प्रतिशत-दूसरा डोज (लाख में)-प्रतिशत

हेल्थ केयर वर्कर्स- 3 – 88 – 2.09 – 62
फ्रंट लाइन वॉरियर्स- 2.76- 94 – 1.65- 56
45 प्लस- 42.76 – 73- 3. 43- 6

(स्वास्थ्य विभाग की 30 अप्रैल 2021 तक की रिपोर्ट के मुताबिक )

यह भी पढ़ें

पुलिस ने नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा, मशीन और रैपर किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो