scriptछत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून: मुख्यमंत्री बघेल | Chhattisgarh journalist protection law | Patrika News

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून: मुख्यमंत्री बघेल

locationरायपुरPublished: Jan 05, 2020 07:38:38 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

नववर्ष मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून: मुख्यमंत्री बघेल

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून: मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब पहुंचे और नववर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर यहां पत्रकारों से जुड़े कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य होगा जो पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ‘श्रेष्ठ प्रदेश’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार पत्र का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, कौशल किशोर मिश्रा और रमेश शर्मा प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष शगुफता सिरीन, कार्यकारणी सदस्य संजय शुक्ला, मनोज नायक, जावेदखान सहित पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो