scriptCHHATTISGARH KORBA NEWS: A sudden fire broke out in school bus | CHHATTISGARH KORBA NEWS: स्कूल बस में अचानक लगी आग, कुछ मिनटों में ही धू-धूकर जली, बाल-बाल बचे मासूम बच्‍चे | Patrika News

CHHATTISGARH KORBA NEWS: स्कूल बस में अचानक लगी आग, कुछ मिनटों में ही धू-धूकर जली, बाल-बाल बचे मासूम बच्‍चे

locationरायपुरPublished: Feb 11, 2023 08:41:55 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

CHHATTISGARH KORBA NEWS: कोरबा में बड़ा हादसा जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्‍त बस में करीब 10 बच्चे सवार थे। वहीं, घटना की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, इसके बाद केमिकल डालकर धुंआ को शांत किया गया।

bus.jpg

CHHATTISGARH KORBA NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कोरबा में शुक्रवार शाम एक स्‍कूल बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। आनन-फानन में बस से बच्‍चों को नीचे उतारा गया। स्‍कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि छुट्टी के बाद बच्‍चों को छोड़ने जा रहा था, तभी बस पंचर हो गई और उसमें आग लग गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.