scriptPAT/PVPT के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ी | Chhattisgarh: Last date for download of PAT PVPT admission increased | Patrika News

PAT/PVPT के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ी

locationरायपुरPublished: May 28, 2019 06:56:22 pm

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) (व्यापमं) (Chhattisgrh) द्वारा पीएटी (PAT) व पीवीपीटी (PVPT) के प्रवेश-पत्र डाउनालोड (Admit Card ) करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

CG News

PAT/PVPT के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ी

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) (व्यापमं) (Chhattisgrh) द्वारा पीएटी (PAT) व पीवीपीटी (PVPT) के प्रवेश-पत्र डाउनालोड (Admit Card ) करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। परीक्षार्थी अब परीक्षा (Exam) के दिन तक इन्हें व्यापमं (Chhattisgarh Vyapam) की वेबसाइट से आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनालोड कर सकते हैं।
इसके पीछे व्यापमं के अधिकारियों का तर्क है कि इस परीक्षा के लिए 55 हजार लोगों ने पंजीयन कराया था, जबकि अंतिम तिथि तक 12 हजार लोगों ने प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं किया है। इसे देखते हुए प्रवेश-पत्र डाउनालोड करने की तिथि में संशोधन किया गया है। इसकी परीक्षा 30 मई को सुबह 10 से 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिसमें सभी 27 जिला मुख्यालयों में 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके प्रवेश-पत्र व्यापमं द्वारा जारी किए जा चुके हैं। जिन्हें अभ्यर्थी मंगलवार तक आवेदन के दौरान मिली रजिस्ट्रेशन आईडी की सहायता से व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं, परीक्षार्थियों को हॉल में प्रवेश के लिए प्रवेश-पत्र के साथ मतदाता परिचय पत्र/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ स्कूल द्वारा जारी परिचय पत्र/ फोटो युक्त अंकसूची की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। साथ ही जिन परीक्षार्थियों की फोटो प्रवेश-पत्र में नहीं आई हैं, उन्हें दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है। इस प्रवेश परीक्षा के तहत बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी एवं पशुपालन में डिप्लोमा इन एनीमल हस्बैंड्री में प्रवेश मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो