scriptछत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती | Chhattisgarh Leader of Opposition Dharamlal Kaushik Corona Positive | Patrika News

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती

locationरायपुरPublished: Aug 07, 2020 06:46:01 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Chhattisgarh Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) का है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

dharamlal kaushik

dharamlal kaushik

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisagrh Update) में बेकाबू कोरोना ने पूरी तरह से शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अभी तक सूबे की जनता कोरोना से संक्रमित हो रही थी, लेकिन अब सियासी दलों के नेता कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Chhattisgarh Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) का है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य भी ठीक है। मैं उपचार के लिये एम्स जा रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप सभी से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं। कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
https://twitter.com/dharam_kaushik/status/1291717581737308162?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके पहले डोंगरगाँव के विधायक और भिलाई महापौर देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। डोंगरगाँव के विधाएक को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि भिलाई महापौर देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 171 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें रायपुर से 122 संक्रमित हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार मृतकों में एक 6 महीने का बच्चा भी है।
इससे पहले गुरुवार को पहली बार एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार जा पहुंची। कुल 523 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। जिनमें से अकेले 42 मरीज रायपुर केंद्रीय जेल से हैं, जिनमें 2 असिस्टेंट जेलर और 40 कैदी हैं। इसके पूर्व जेल में एक बार फिर 16 और उसके पहले दो संक्रमित मिल चुके हैं। तो वहीं कोरोना ने 6 लोगों की जान ले ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो