script15 जून तक आधा भारत होगा सूखे की चपेट में, छत्तीसगढ़ में 99 प्रतिशत कम बारिश की संभावना | Chhattisgarh likely to get 99 percent less rain in Monsoon | Patrika News

15 जून तक आधा भारत होगा सूखे की चपेट में, छत्तीसगढ़ में 99 प्रतिशत कम बारिश की संभावना

locationरायपुरPublished: Jun 06, 2019 09:05:04 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

कमजोर प्री मानसून (Pre Monsoon) के चलते अगले सात दिनों के दौरान बाकी देश में राहत के आसार नहीं। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 15 जून तक देश का 51 प्रतिशत भू-भाग यानी आधा भारत सूखे की चपेट में होगा।

Pre Monsoon

15 जून तक आधा भारत होगा सूखे की चपेट में, छत्तीसगढ़ में 99 प्रतिशत कम बारिश की संभावना

रायपुर. मानसून (Monsoon) भले ही अगले 24 घंटे में केरल (Kerala) के तट को छू ले, मगर कमजोर प्री मानसून (Pre Monsoon) के चलते अगले सात दिनों के दौरान बाकी देश में राहत के आसार नहीं। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 15 जून तक देश का 51 प्रतिशत भू-भाग यानी आधा भारत सूखे की चपेट में होगा। फिलहाल देश के 43 प्रतिशत हिस्से में गंभीर सूखे के हालात हैं।

7 जून से 13 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में सामान्य 97 प्रतिशत कम तो पूर्वी राजस्थान में 98 प्रतिशत तक कम बारिश (Rain In chhattisgarh) होगी। इसी तरह पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश (Rain) होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार इस दौरान पूरे देश में होने वाली बारिश सामान्य से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है।

7 जून से 13 जून के लिए मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से जारी बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार भी तमिलनाडु, पुुडुचेरी, अंडमान निकोबार और (अरुणाचल के अलावा) पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्यों में प्री मानसून (Pre Monsoon) व मानसून को मिलाकर होने वाली बारिश (Rain) सामान्य से काफी कम रहेगी। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मध्यप्रदेश-यूपी का बुंदेलखंड, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा और विदर्भ, गुजरात में सौराष्ट्र, आंध्रप्रदेश के दक्षिण तटी क्षेत्र रायलसीमा और उत्तरी बंगाल, दक्षिण बिहार और पश्चिमी झारखंड शामिल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो