script

केंद्र सरकार देगी अतिरिक्त मदद, 5 नई बटालियनों पर भी बनी सहमति

locationरायपुरPublished: Apr 05, 2021 10:05:33 pm

Submitted by:

CG Desk

Chhattisgarh naxal attack : केंद्रीय गृहमंत्री ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, 2023 तक नक्सल उन्मूलन का टारगेट तय .
 

hm_and_cm.jpg
रायपुर/ जगदलपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में सोमवार को जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तर्रेम हमले की भी विस्तार से जानकारी ली।
बताया जाता है कि गृहमंत्री ने इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य के पास इतने संसाधन और सुविधाओं के बावजूद इतने जवानों की शहादत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बात ठीक नही है। नक्सल हिंसा पर नियंत्रण स्थापित करते हुए नक्सल उन्मूलन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय किए जाने चाहिए।
गृहमंत्री ने अफसरों से कहा कि 2023 तक बस्तर के मैदानी इलाकों को नक्सलियों की दहशत से मुक्त करवाने का टारगेट सेट करें। इसके बाद अबूझमाड़ में नक्सलियों की ताबूत पर कील ठोंकी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय और तालमेल के साथ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जाने चाहिए, ताकि इनके बेहतर परिणाम सामने आ सकें। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव,डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, डीजीपी छत्तीसगढ़ डी एम अवस्थी, डीजीपी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आई जी बस्तर सुन्दरराज पी के साथ साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।