रायपुर

केंद्र सरकार देगी अतिरिक्त मदद, 5 नई बटालियनों पर भी बनी सहमति

Chhattisgarh naxal attack : केंद्रीय गृहमंत्री ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, 2023 तक नक्सल उन्मूलन का टारगेट तय .
 

रायपुरApr 05, 2021 / 10:05 pm

CG Desk

रायपुर/ जगदलपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में सोमवार को जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तर्रेम हमले की भी विस्तार से जानकारी ली।
बताया जाता है कि गृहमंत्री ने इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य के पास इतने संसाधन और सुविधाओं के बावजूद इतने जवानों की शहादत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बात ठीक नही है। नक्सल हिंसा पर नियंत्रण स्थापित करते हुए नक्सल उन्मूलन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय किए जाने चाहिए।
गृहमंत्री ने अफसरों से कहा कि 2023 तक बस्तर के मैदानी इलाकों को नक्सलियों की दहशत से मुक्त करवाने का टारगेट सेट करें। इसके बाद अबूझमाड़ में नक्सलियों की ताबूत पर कील ठोंकी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय और तालमेल के साथ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जाने चाहिए, ताकि इनके बेहतर परिणाम सामने आ सकें। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव,डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, डीजीपी छत्तीसगढ़ डी एम अवस्थी, डीजीपी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आई जी बस्तर सुन्दरराज पी के साथ साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बलों की 5 और अतिरिक्त बटालियन देने पर उन्होंने सहमति दी। इसी तरह नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क, कनेक्टिविटी, डिजिटल सर्विलांस के लिए अत्याधुनिक संचार सुविधाओ के साथ-साथ अंदरुनी इलाकों में विकास कार्य तेज करने पर भी सहमति बनी।
बासागुड़ा कैंप के जवानों के साथ लंच कर शाह और सीएम ने जवानों का बढ़ाया हौसला
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश ने सोमवार को बीजापुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा छत्तीसगढ़ पुलिस बल के अधिकारियों एवं जवानों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर तर्रेम मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ लंच करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अधिकारियों एवं जवानों ने आवश्यक संसाधनों तथा सुविधाओं के लिए सुझाव दिया।

Home / Raipur / केंद्र सरकार देगी अतिरिक्त मदद, 5 नई बटालियनों पर भी बनी सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.