scriptदेशभर में मिसाल बना छत्तीसगढ़ : कोरोना की रोकथाम के लिए बनाया नया मोबाइल एप, देखिए इस तरह करेगा संदिग्धों की ट्रेकिंग | Chhattisgarh: new mobile app made for prevention of corona | Patrika News

देशभर में मिसाल बना छत्तीसगढ़ : कोरोना की रोकथाम के लिए बनाया नया मोबाइल एप, देखिए इस तरह करेगा संदिग्धों की ट्रेकिंग

locationरायपुरPublished: Apr 08, 2020 07:23:43 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

संदिग्ध मरीज के 200 मीटर दूर जाने पर एप पर एसएमएस अलर्ट अपने आप मिल जाएगा, जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेटेड स्थान पर है या नहीं। इस तकनीक द्वारा लगतार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है।

01_10.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मामले में देश में मिसाल कायम की है। यहां एक तरफ मरीजों की संख्या काबू में है तो दूसरी ओर संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। वहीं जांजगीर में संदिग्ध मरीजों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है जो संदिग्धों की हर हरकत पर नजर रखेगा।
Read this story : भूपेश सरकार की कोरोना के खिलाफ कुशल प्रबंधन के कायल हुई केंद्र, थपथपाई छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ

राज्य के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग दूसरे प्रदेश और विदेशों से लौटे हैं, इन्हीं के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाने की आशंका बनी हुई है। इस संक्रमण को रोकने के लिए खास एहतियात बरती जा रही है। इसी क्रम में जांजगीर में भी बतौर सुरक्षा, एक मोबाइल एप तैयार किया गया है।
Read this story : पूरे शरीर को संक्रमण मुक्त करने के लिए राजनांदगांव के युवाओं ने जुगाड़ से बनाई सेनिटाइजर मशीन

इस तरह करेगा काम
जांजगीर जिले की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की है। इस टीम द्वारा एक मोबाइल एप बनाया है, जिसके जरिए होम आइसोलेटेड रखे गए संदिग्ध मरीजों को हर घंटे अपनी सेल्फी भेजनी होगी और अपने घर से 200 मीटर दूर जाने पर एप पर एसएमएस अलर्ट अपने आप मिल जाएगा, जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेटेड स्थान पर है या नहीं। इस तकनीक द्वारा लगतार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है।

Read this story : तंत्र-मंत्र के चक्कर में वहशी युवक ने मां सहित तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, 3 मवेशियों समेत 11 मुर्गों की भी दी बलि!

मरीज द्वारा लापरवाही बरतने पर पुलिस के पास तत्काल मैसेज
बताया गया है कि आइसोलेट किए गए लोगों के मोबाइल पर एप को एक्टिव किए जाने के साथ लोकेशन सेटिंग की जाती है और उसी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है, ताकि उनके द्वारा किसी प्रकार की उपेक्षा या लापरवाही किए जाने पर पुलिस को तत्काल मैसेज मिल जाता है और पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है, जिससे क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य रखने के साथ आमजन को संक्रामक रोग से ग्रसित होने से रोका जा सकता है।

Read this story : गजब! यहाँ डेविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण…

विदेश दौरे से लौटे लोगों की होगी मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर बताती हैं कि कोरोना वायरस से जिला जांजगीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। जिले में विदेश या अन्य प्रांतों से आए हुए लगभग 7000 ऐसे व्यक्ति, जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है, उन पर निगरानी रखने के लिए नवीन तकनीक का उपयोग किया गया है।

Read this story : coronavirus : आयुष मंत्रालय की सलाह : पियो गर्म पानी, हल्‍दी वाला दूध, खाओ च्‍यवनप्राश और करो योग

साइबर सेल का गठन
इस एप का बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सके, इसके लिए साइबर सेल के माध्यम से जिले के थाना प्रभारी एवं मेडिकल व राजस्व टीम को प्रशिक्षित किया गया, जिसका उपयोग करते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विदेश या अन्य राज्य से आए हुए और जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है, उन पर नजर रखी जा रही है।

फिलहाल छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इनका इलाज हुआ और उनमें से ९ स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Read this story : कोरोना पर हर वक्त सोचने से आप पड़ सकते हैं बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो