scriptकोरोना पर वार: छत्तीसगढ़ में संभले हालात, कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंची | Chhattisgarh news Corona infection rate reduced to 0.39 percent | Patrika News

कोरोना पर वार: छत्तीसगढ़ में संभले हालात, कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंची

locationरायपुरPublished: Jul 24, 2021 08:45:06 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.58 प्रतिशत रही, अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 3046

कोरोना पर वार: छत्तीसगढ़ में संभले हालात, कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंची

कोरोना पर वार: छत्तीसगढ़ में संभले हालात, कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंची

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विगत 23 जुलाई को प्रदेशभर में हुए 30 हजार 450 सैंपलों की जांच में 118 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3046 है।
बीते सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.58 प्रतिशत रही है। इस दौरान संक्रमण की दर 17 जुलाई को 0.56 प्रतिशत, 18 जुलाई को 0.61 प्रतिशत, 19 जुलाई को 0.78 प्रतिशत, 20 जुलाई को 0.59 प्रतिशत, 21 जुलाई को 0.6 प्रतिशत, 22 जुलाई को 0.55 प्रतिशत और 23 जुलाई को 0.39 प्रतिशत रही है।
इधर, विशेषज्ञों का कहना है कि अब बस जरूरी है कि लोग सभी सावधानियों का पालन करते रहें। यह दर जितनी कम होती है, उतना अच्छा रहेगा। इन आंकड़ों से पता चलता है कि वायरस का प्रसार अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और हालात काबू में है। अस्पतालों में भी बेड खाली हो रहे हैं। सक्रिय मरीज भी घटकर 3 हजार के करीब रह गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो