रायपुर

लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ पुलिस का ये जवान बना दूसरों के लिए मिशाल, निभा रहे ड्यूटी के साथ इंसानियत का धर्म, हो रही सब जगह तारीफ

इस नेक काम में मुकेश की पत्नी सोनिया भी साथ दे रहीं हैं। वे खुद जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही हैं।

रायपुरApr 11, 2020 / 01:01 am

bhemendra yadav

पत्नी सोनिया भी साथ में मदद करते हुए.

रायपुर| इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के चलते हॉटल से लेकर लगभग सारी प्रतिष्ठाने अभी बंद है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाने में पदस्थ जवान मुकेश गजभिये ने इंसानियत की मिशाल पेश पेश की है। मुकेश गजभिये अपनी ड्यूटी तो कर ही रहे हैं, साथ में साथियों को अपने घर में भोजन बनाकर उसकी आपूर्ति करने में भी पीछे नहीं हैं।
Read this story: लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पुलिस को अपनी सेवाएं पूरी मुस्तैदी से देनी पड़ रही हैं। इस दौरान दुर्ग के उतई थाने में पदस्थ जवान मुकेश गजभिये अपनी ड्यूटी नियमित तौर पर कर रहे हैं। जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से मुकेश ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए घर पर खाना तैयार कराकर बांट रहे हैं। इस नेक काम में मुकेश की पत्नी सोनिया भी साथ दे रहीं हैं। वे खुद जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही हैं।
Read this story: कोरोना को हराने CM भूपेश बघेल का नया मंत्र: सोशल नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत

पुलिस जवान मुकेश अपने वाहन से ही खाना और पानी पुलिस जवानों और जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जब गजभिये दंपति द्वारा किए जा रहे नेक कार्य के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत वीडियो कॉल के जरिये उनसे बात की। अवस्थी ने मुकेश और उनकी पत्नी की प्रशंसा करते हुए कहा, “व्हाट्सएप के जरिये मुझे आपके सेवाभाव की जानकारी मिली। आपके द्वारा किए जा रहे कार्य पर मुझे गर्व है। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान इस समय दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।
Read this story: PM मोदी के साथ बैठक के बाद CM भूपेश बोले- कुछ लोगों में काफी देर से दिखते हैं कोरोना के लक्षण, वायरस को रोकने तेजी से परीक्षण की आवश्यकता

एक तरफ वे लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन-रात सड़कों पर तैनात हैं, वहीं दूसरी तरफ आपकी तरह जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। अवस्थी ने उत्साहवर्धन के लिए तत्काल आरक्षक मुकेश गजभिये को 25 सौ रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की।
Read this story: छत्तीसगढ़ में 14 के बाद दो सप्ताह और बढ़ेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य विभाग ने की राज्य सरकार से मांग!

Home / Raipur / लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ पुलिस का ये जवान बना दूसरों के लिए मिशाल, निभा रहे ड्यूटी के साथ इंसानियत का धर्म, हो रही सब जगह तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.