scriptकांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का छलका दर्द, कहाँ मैं तो CM बनने का दावेदार अब मंत्री ही बना दे सरकार | Chhattisgarh Politics Rajim MLA demanded making minister in CG cabinet | Patrika News

कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का छलका दर्द, कहाँ मैं तो CM बनने का दावेदार अब मंत्री ही बना दे सरकार

locationरायपुरPublished: Aug 11, 2019 03:09:34 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का बड़ा बयान मंत्री बनने की चाहत किसे नहीं।

amitesh shukl

कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का छलका दर्द, कहाँ मैं तो मुख्यमंत्री बनने का दावेदार अब मंत्री ही बना दे सरकार

रायपुर. chhattisgarh politics छत्तीसगढ़ के राजिम से कांग्रेस (Congress) विधायक अमितेश शुक्ल(Amitesh Shukl) का मंत्री नहीं बनाये जाने पर दुःख सार्वजानिक हो गया।राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अमितेश के सब्र का बाँध एक बार फिर टूटा और उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर मत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढाकर खुद को मंत्री बनाये जाने की मांग की है। बतादें हरियाणा विधानसभा में 90 विधायक है और मंत्रियो की संख्या 15 है। अमितेश ने मांग की है की इसी फॉर्मूले पर छत्तीसगढ़ में भी कम से कम 14 मंत्री तो हो ही सकते हैं। विधायक अमितेश शुक्ल अविभाजित मध्यप्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे श्यामा चरण शुक्ल (Shyama Charan Shukla ) के बेटे है और पार्टी में कद्दावर नेता है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव जबसे जीता है तभी से मुख्यमंत्री और मंत्रिपद को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला है।सरकार समय-समय सभी के संतुष्ट होने और सब कुछ सही होने की बात कहती लेकिन असंतुष्ट नेताओं का दर्द है की छलक ही जाता है।लेकिन देखना अब यह है कि क्या सच में सरकार इससे गंभीरता से लेती है या नहीं।Chhattisgarh Politics
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो