scriptChhattisgarh Pollpedia – Episode 14 – क्या बस्तर लोक सभा सीट में इस बार हावी रहेगी परिवर्तन लहर? | Chhattisgarh Pollpedia: Ep-14 Anti-incumbency factor key in Bastar? | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 14 – क्या बस्तर लोक सभा सीट में इस बार हावी रहेगी परिवर्तन लहर?

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 14 – Anti-incumbency factor key in Bastar? February 2019Lok Sabha CG 2019

रायपुरFeb 25, 2019 / 02:30 pm

Deepak Sahu

Lok Sabha CG 2019

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 14 – क्या बस्तर लोक सभा सीट में इस बार हावी रहेगी परिवर्तन लहर?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) नक्सल प्रभावित बस्तर सीट के परिणाम शुरूआती दौर में चौंकाने वाले होते थे
2) 1952 में बस्तर के पहले विजयी प्रत्याशी एक निर्दलीय थे, नाम था मुचाकी कोसा
3) बस्तर सीट सर्वाधिक 22 वर्ष निर्दलीय सांसदों के कब्जे में रहा
4) बस्तर सीट पर 1962 से 1977 तक लगातार 15 वर्ष तक निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए
5) बस्तर सीट पर 1998 से भाजपा का राज है
6) भाजपा और कांग्रेस ने बस्तर सीट पर 21-21 वर्ष राज किए
7) बस्तर सीट तीन वर्ष जनता पार्टी के खाते में थी
2014 आम चुनाव में क्या रहा परिणाम
1) 2014 आम चुनाव में बस्तर सीट में आठ उम्मीदवार मैदान में थे
2) 2014 में भाजपा के दिनेश कश्यप ने कांग्रेस के दीपक कर्मा को 124359 वोटों से हराया था
3) दिनेश कश्यप को 385829 वोट तथा दीपक कर्मा को 261470 वोट मिले
4) 2014 में भाजपा का 50.11 फीसदी और कांग्रेस का 33.96 फीसदी वोट शेयर था, अन्य सभी दलों का वोट शेयर 66.04 फीसदी था
5) पांच साल पहले बस्तर लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1298083, 48.75 प्रतिशत पुरुष और 51.25 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) 2014 में बस्तर में 59.32 फीसदी मतदान हुआ, कुल मतदाता थे 769972, कुल पोलिंग स्टेशन थे 1765
महत्वपूर्ण तथ्य
1) बस्तर लोक सभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है
2) बस्तर लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट हैं – जगदलपुर, दंतेवाडा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, बीजापुर, कोंटा
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर लोक सभा के अंतर्गत आठ में से सात और भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की
4) बस्तर भी परिवारवाद से अछूता नहीं है, पिछले 21 वर्षों के भाजपा राज में चार बार बलिराम कश्यप निर्वाचित हुए और दो बार उनके पुत्र दिनेश कश्यप
5) बस्तर में भाजपा के जड़ों को मजबूत करने का श्रेय बलिराम कश्यप को जाता है
6) बलिराम कश्यप के एक और पुत्र केदार कश्यप छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में तीन बार मंत्री रहे

Home / Raipur / Chhattisgarh Pollpedia – Episode 14 – क्या बस्तर लोक सभा सीट में इस बार हावी रहेगी परिवर्तन लहर?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो