scriptChhattisgarh Pollpedia – Episode 21 – क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी बिलासपुर में भाजपा का तिलिस्म? | Chhattisgarh Pollpedia-Ep21- Can Congress break BJP charm in Bilaspur? | Patrika News

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 21 – क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी बिलासपुर में भाजपा का तिलिस्म?

locationरायपुरPublished: Mar 14, 2019 06:12:19 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 21 – Can Congress break BJP charm in Bilaspur?March 14 2019Lok Sabha CG 2019

chhattisgarh pollpedia

Chhattisgarh Pollpedia – Episode 21 – क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी बिलासपुर में भाजपा का तिलिस्म?

राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
1) बिलासपुर में कांग्रेस ने आठ लोक सभा सभा चुनाव जीते
2) पिछले छह कार्यकाल से बिलासपुर लोक सभा सीट में भाजपा जीत दर्ज कर रही है
3) भाजपा ने बिलासपुर से कुल सात बार जीत हासिल की है
4) 1962 में बिलासपुर की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी सत्य प्रकाश जिताकर सबको चौंका दिया
5) 1996 से 2004 के बीच भाजपा के पुन्नुलाल मोहले बिलासपुर से लगातार चार जीते, हर बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ नए प्रत्याशी को उतारा
2014 आम चुनाव का परिणाम
1) 2014 आम चुनाव में बिलासपुर सीट में 26 उम्मीदवार मैदान में थे
2) 2014 में भाजपा के लखन लाल साहू ने कांग्रेस की करुणा शुक्ला को 176436 वोटों से हराया था
3) लखन लाल साहू को 561387 वोट तथा करुणा शुक्ला को 384951 वोट मिले
4) 2014 में भाजपा का 51.48 फीसदी और कांग्रेस का 35.30 फीसदी वोट शेयर था, अन्य सभी दलों का वोट शेयर 57.73 फीसदी था
5) पांच साल पहले बिलासपुर लोक सभा सीट में कुल मतदाता थे 1729229, 51.54 प्रतिशत पुरुष और 48.45 प्रतिशत महिला वोटर थे
6) बिलासपुर से रेशमलाल जांगड़े तीन बार जीते, दो बार कांग्रेस की टिकट से और एक बार भाजपा के बैनर तले
महत्वपूर्ण तथ्य
1) बिलासपुर लोक सभा सीट सामान्य वर्ग के लिए है
2) बिलासपुर लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट हैं – कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तुरी
3) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिलासपुर लोक सभा के अंतर्गत आठ में से दो सीट पर जीत दर्ज की, भाजपा ने चार और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दो सीट जीता
4) 1951 में बिलासपुर लोक सभा सीट अस्तित्व में आया, तब वह सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए खुला था
5) 29 साल बाद 1980 में बिलासपुर सीट को अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित कर दिया गया
6) एक बार फिर 29 साल बाद 2009 में बिलासपुर सीट को सामान्य वर्ग के लिए खोल दिया गया
7) बिलासपुर में भाजपा ने अपने चार बार के सांसद पुन्नुलाल मोहले को 2008 में विधानसभा चुनाव में मुंगेली से उतारा, मोहले ने कांग्रेस के राकेश पात्रे को 8487 मतों से हरा दिया
8) पुन्नुलाल मोहले विधानसभा चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बन गए
9) 2009 में बिलासपुर संसदीय सीट से भाजपा ने दिलीप सिंह जूदेव को उतारा, जूदेव के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को मौका दिया
10) 2009 के हाई प्रोफाइल चुनाव में दिलीप सिंह जूदेव ने रेणु जोगी को 132999 मतों से हरा दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो